गरमाया निषाद समुदाय की बेदखली का मामला, सपा ने दी आन्दोलन की चेतावनी
1 min readअयोध्या। गुप्तारघाट से निषाद समुदाय को बेदखल किए जाने का मुद्दा गर्मा गया है। अब इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने आन्दोलन की चेतावनी दी है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव निषाद समाज के दुकानदारों का दर्द जानने पहुंचे। उन्होंने यहां पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर साथ रहने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विकास प्राधिकरण के द्वारा यहां दुकानें बनाई गई है। जिसकी बोली लगभग 30 लाख से लेकर लगभग 70 लाख तक गई है। जिसको निषाद समाज लेने में असमर्थ है। कहा कि दुकानदारों के जीविका का संकट है। यह लोग महंगी दुकाने नहीं ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित दुकानदारों के साथ है। कैसे भी सरकार इनकी रोजी रोटी की व्यवस्था करें। जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि सरकार से मांग की गई कि जहां दुकानदारों की दुकान थी वह स्थान पर रहने दिया जाए और अगर हटाया जाए तो उनको उचित स्थान पर दुकान एलाट किया जाए। राजेश पटेल, रमाकांत यादव, राजीव जैन, जगदीश यादव, प्रदीप निषाद, भगवानदीन निषाद, सूरज निषाद, बालकृष्ण निषाद, विक्रम निषाद, अंकुर निषाद, गोविंद निषाद आदि लोग रहे।
मोहम्मद आलम