बाग में फंदे से लटकते मिले नाबालिग प्रेमी युगल के शव, सोमवार शाम दोनों हुए थे घर से गायब
1 min readअयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के निमैचा गांव में मंगलवार को सुबह बाग में पेड़ से लगे फंदे से दो नाबालिग युगल के शव लटके पाए गए। कुछ लोगों द्वारा प्रेम संबंध में आत्महत्या किए जाने की चर्चा की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। दोनों के परिवार वालों से पूछताछ चल रही है।
थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि गांव वालों द्वारा मंगलवार सुबह निमैचा गांव में दो नाबालिग के शव लटके होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा गया तो दोनों के शव एक दुपट्टे के फंदे से लटकते पाए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि लड़के की शिनाख्त साल्हेपुर निमैचा के रहने वाले स्वर्गीय शिव प्रसाद के पुत्र अरुण और लड़की की सोहावल गांव के अनंतराम की पुत्री सोनाक्षी के रुप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की की आयु 14 और लड़के की 17 वर्ष बताई गई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी दोनों के परिवार को थी। चर्चा है कि परिवार के विरोध के बाद भी दोनों के मिलने जुलने का सिलसिला चल रहा था। पुलिस के अनुसार परिवार वालों ने जानकारी दी है कि दोनों ही सोमवार शाम अपने – अपने घरों से लापता हो गए थे। खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं हुई।
मंगलवार को दोनों के शव एक साथ फंदे से लटके पाए गए। थाना प्रभारी ओपी राय का कहना है कि प्रेम प्रसंग की बात ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी में सामने आई है लेकिन परिवार की ओर से अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
मोहम्मद आलम