खतरे के निशान से 60 सेमी. दूर सरयू का जलस्तर, लगाए गए चेतावनी बोर्ड
1 min readअयोध्या। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण सरयू का जलस्तर बढ़ने लगा है। जलस्तर के बढ़ने के ग्रामीण इलाके के लोग ही नहीं वरन सरयू घाट पर स्नान करने वालों के लिए भी खतरा मंडराने लगा है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से घाटों पर जल पुलिस के अलावा गहरे पानी में स्नान न करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं।
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण जलस्तर बढ़ रहा है, सरयू का पानी अब घाटों की सीढ़ियों की ओर बढ़ रहा है। आयोग के अनुसार वर्तमान में सरयू का जलस्तर 92.130 मी. पर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से 60 सेमी. दूर है। बता दें कि सावन माह को लेकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामनगरी पहुंच रहे हैं। प्रशासनिक रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि प्रतिदिन 50 हजार लोग सरयू घाट पर स्नान कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम
घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। घाटों पर पुलिस बल के जवान, जल पुलिस, एसडीआरएफ की टीमों को लगाया गया। साथ ही गोताखोरों को भी अलर्ट किया गया है। घाटों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है और पुलिस के द्वारा लोगों को गहरे पानी में न जाने की अपील की जा रही है।
- एसपी गौतम, क्षेत्राधिकारी, अयोध्या।