घर बनाने आए मिस्त्री के साथ मकान मालकिन फरार
1 min readअयोध्या-घर बनाने आए राजमिस्त्री का घर की मालकिन से प्यार हो गया।कुछ दिन की आंख-मिचौली के बाद दोनों फरार हो गए हैं।पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत कर मिस्त्री पर अपनी पत्नी को भगा ले जाने का मुकदमा भी दर्ज कराया है। आरोप है कि मिस्त्री मकान मालकिन के साथ ही 50 हजार की नकदी बाइक जेवरात भी ले गया है।दरअसल मामला रुदौली के रसूलपुर मजरे हयातनगर का है। जहां घर बनाने आये राजमिस्त्री को उस घर की मालकिन न केवल दिल दे बैठी बल्कि साथ में भाग भी गई।खास बात ये है कि जाते-जाते वो अपने साथ सारा माल भी ले गई।इस घटना के बाद पति इतना शर्मसार है कि 1 हफ्ते बीत जाने के बाद भी अभी अपने घर वापस नहीं लौटा है. रामू यादव की भाभी ने बताया कि रुदौली क्षेत्र के ही नेवरा का रहने वाला राजगीर मिस्त्री घर बना रहा था और उसी में रह भी रहा था।धीरे-धीरे उसके संबंध उसकी देवरानी से हुए और फिर राजगीर देवरानी पति की मोटरसाइकिल जेवर और कुछ पैसे लेकर फरार हो गई. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पत्नी की तलाश कर रही है।बता दे कि रुदौली कोतवाली के शुजागंज चौकी अंतर्गत गांव रसूलपुर मजरे हयात नगर पोस्ट शुजागंज निवासी रामू ने एक नामजद युवक रामधीरज पुत्र रामजस निवासी ग्राम ढेमा तहसील व कोतवाली राम सनेही घाट बाराबंकी पर अपनी पत्नी रेशमा 28 को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है। महिला की शादी 2 वर्ष पूर्व रामू से हुई थी। पुलिस ने पति रामू की शिकायत पर आरोपी युवक पर केस दर्ज कर लिया है।
मोहम्मद आलम