सतगुरु देव भगवान की अष्टम पुण्यतिथि मनाई गई
1 min readअयोध्या।अयोध्या के जानकी घाट स्थित दर्शन भवन मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय संत प्रखर वक्ता साकेत वासी पूज्य सद्गुरु देव भगवान महंत ब्रह्मचारी श्री विश्वनाथ दास शास्त्री जी महाराज व पूर्व सांसद के अष्टम पुण्यतिथि का महोत्सव के परम पावन पर्व पर जगतगुरु स्वामी राम नंद जी का मंदिर दर्शन भवन मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया।यहां महोत्सव 15 अगस्त शुरू होकर आज 26 अगस्त को सदगुरु देव भगवान के प्राण प्रतिष्ठा विग्रह का अभिषेक एवं पूजन अर्चन सामूहिक रूप से भक्तों के द्वारा संपन्न हुआ। वही दर्शन भवन मंदिर की महंत डॉ ममता शास्त्री ने बताया कि हमारे सतगुरु देव भगवान की अष्टम पुण्यतिथि मनाई गई है जिसमें अखंड राम नाम कीर्तन रुद्राभिषेक का कार्यक्रम व भव्य झूलन उत्सव का कार्यक्रम के बाद आज साकेत वासी सतगुरु भगवान महंत ब्रह्मचारी विश्वनाथ दास शास्त्री महाराज की अष्टम, पुण्यतिथि के अवसर पर महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित का नमन किया। इसी अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में अयोध्या के सभी साधु संत और श्रद्धालु सम्मिलित हुए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर श्रद्धालुगण मौजूद रहे।