बयान बाजी को लेकर हनुमानगढ़ी के संत राजू दास और समाजवादी पार्टी के बीच रार बढ़ी
1 min readअयोध्या-बयान बाजी को लेकर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और समाजवादी पार्टी के बीच रार बढ़ती ही जा रही है, महंत राजू दास ने अखिलेश यादव पर विवादित दिया, इसके बाद सपाइयों ने महंत राजू दास पर गंभीर बीमारी का आरोप लगाया, इसी पर पलटवार करते हुए राजू दास ने समाजवादी पार्टी महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी कर डाला, अब इसीके विरोध में दर्जनों की संख्या में सपा महिला सभा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोतवाली पहुचे और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।
अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी लामबंद हो चुकी है, इसी के बाद बयान बाजी के दौर में महंत राजू दास द्वारा महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर सपा महिला सभा दर्जनों कार्यत्रियों और पदाधिकारी ने कोतवाली नगर में राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। बता दे कि महंत राजू दास के अखिलेश यादव पर बयान के बाद सपा की तरफ से उन पर एक गंभीर बीमारी का आरोप लगाया गया, इसी पर पलटवार करते हुऐ उन्होंने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसके विरोध में सपा महिला सभा ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। हालाकि अयोध्या पुलिस ने सफाईयों से 24 घंटे का समय मांगा है।
मोहम्मद आलम