भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द होना देश के लिए बड़ा आघात:बृजभूषण
1 min readअयोध्या-अयोध्या शहर के नाका बाईपास स्थित एक स्थानीय होटल मे आयोजित कार्यक्रम कजरी महोत्सव में शामिल होने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता को रद्द किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए बड़ा आघात है। भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है की जो हमारा इंटरनेशनल संगठन है. उसने भारतीय कुश्ती संघ को भंग किया है, यह बहुत बड़ा आघात है और मैं यहीं प्रार्थना करूंगा कि देश जल्दी ही इस आघात से बाहर निकले.’बता दे कि विश्व कुश्ती संघ ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता को 24 अगस्त को समाप्त कर दिया. विश्व कुश्ती संघ के इस फैसले ने भारतीय पहलवानों के मुश्किल खड़ी कर दी है. इसके कारण भारतीय पहलवान देश के झंडे के अंतर्गत हिस्सा नहीं ले सकेंगे. विश्व कुश्ती संघ ने यह फैसला WFI के चुनाव नहीं होने की वजह से लिया. जिसके चलते अब 16 सितंबर से होनी वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय कुश्ती खिलाड़ियों को ओलंपिक क्वालीफाइंग विश्व चैंपियनशिप में न्यूट्रल एथलीट के तौर पर हिस्सा लेना होगा।
मोहम्मद आलम