समाजवादी पार्टी और महंत राजू दास के बीच रार कम होने का नाम नहीं ले रही है
1 min readअयोध्या-समाजवादी पार्टी और महंत राजू दास के बीच रार कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहां एक तरफ वायरल वीडियों को एडिटेड बताते हुए राजू दास नें महिलाओं से माफी मांगी है, तो वहीं दूसरी तरफ सपा महिला मोर्चा सहित सपाई एफआईआर दर्ज कराने और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है। पार्टी जिलाध्यक्ष और महिला सभा जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर हनुमानगढ़ी के संत राजू दास द्वारा महिलाओं पर दिए गए अमर्यादित बयान पर पुलिस को घेरे में लिया, इसके साथ ही कार्यवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने कहा कि जिस प्रकार राजू दास के द्वारा देश की महिलाओं का अपमान किया है जिसको लेकर हम थाना कोतवाली नगर और थाना राम जन्मभूमि गए लेकिन हमारी तहरीर नही लिखी गई जो कही न कही अफसोस जनक है।
मोहम्मद आलम