बस ने आगे जा रहे अज्ञात वाहन में मारी टक्कर बस चालक घायल
1 min read
बस ने दर्जनों गमलों को रौंदा विक्रेता हुआ काफी
नुकसान
रूदौली।रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या से लखनऊ जा रही रोडवेज बस ने आगे जा रहे अज्ञात वाहन में मारी टक्कर बस चालक घायल।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे अयोध्या से लखनऊ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन की चारबाग डिपो की बस संख्या यूपी 33 टी 9781 जैसे ही भेलसर चौराहा के निकट पहुंची तभी उसके आगे लखनऊ की ओर जा रहे अज्ञात वाहन में बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और बस अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिण साइड में रखा फूल के गमले को तोड़ती हुई सीधे गहरे गड्ढे में चली गई।जिसमें बस चालक घायल हो गया ।वहीं के स्थानीय लोगों ने बताया की दुर्घटना में बस चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में परिचालक ने एम्बुलेंस को बुलाकर लखनऊ ट्रामा सेंटर साथ लेकर चला गया। लोगों ने बताया की बस में केवल एक पैसेंजर बैठा जो दुर्घटना के बाद दूसरे वाहन से अपने गंतव्य के लिए चला गया।राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे फूलों का गमला बेच रहे शादाब ने बताया कि दुर्घनाग्रस्त बस की चपेट में आकर लगभग 150 गमला क्षतिग्रस्त हो गया है।
मोहम्मद आलम