राष्ट्रीय राजमार्ग रौज़ागांव पर छुट्टा जानवरों ने बनाया अपना आशियाना अधिकारी मौन
1 min readवाहन चालकों व राहगीरों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं छुट्टा जानवर
अभी हाल ही में भाकियू ने ब्लाक रुदौली व रुदौली तहसील में छुट्टा जानवरो को लेकर दिया था ज्ञापन
रूदौली।रौज़ागांव राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ अयोध्या पर वाहन चालकों व राहगीरों को मौत की दावत दे रहे छुट्टा जानवरों ने बनाया अपना आशियाना प्रशासन मौन।
जिसे लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अभी हाल ही में विकास खण्ड रुदौली व तहसील रुदौली में आयोजित धरने में किसानों ने छुट्टा जानवरों का मामला प्रमुखता से उठाया था।भाकियू रुदौली तहसील अध्यक्ष रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में छुट्टा मवेशी जानवरों की भरमार को लेकर धरना चल रहा था। धरने में सैकड़ों की संख्या में किसान व किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। आयोजित धरने में किसानों ने ब्लाक के अधिकारियों पर समय से कार्यालय में उपस्थित नहीं होने व किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों पर लीपा पोती करने का गम्भीर आरोप भी लगाया था।तहसील अध्यक्ष रविशंकर पांडेय ने अधिकारियों से धरातल पर उतरकर किसानों की सबसे जटिल समस्या छुट्टा जानवर को देखने की बात कही थी।रविशंकर पांडेय ने अविलंब किसानों की समस्याओं का निवारण करने की बात कही थी।
जिसपर अधिकारियों द्दारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग रौज़ागांव पर दर्जनों की संख्या में जगह जगह अपना आशियाना बनाये बैठे छुट्टा जानवर वाहन चालकों व निकलने वाले राहगीरों को मौत की दावत दे रहे हैं जिनके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर हुई दुर्घटनाओं से लोगों की जाने जा चुकी हैं।छुट्टा जानवरों की विकट समस्या को लेकर विकास खण्ड अधिकारी रुदौली व उपजिलाधिकारी रुदौली को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन इन अधिकारियों द्दारा छुट्टा जानवरों की विकट समस्या को नज़र अंदाज़ कर दिया गया। जिससे आए दिन छुट्टा जानवर राष्ट्रीय राजमार्ग रौज़ागांव पर अपना आशियाना बनाए हुए आए दिन देखे जा सकते हैं अगर इस विकट छुट्टा जानवरों की समस्याओं अधिकारियों द्दारा संज्ञान नहीं लिया गया तो इनकी वजह से सड़क दुर्घनाएं और बढ़ सकती हैं।
मोहम्मद आलम