अयोध्या।राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में टी. एल. एम. निर्माण,नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज प्रतियोगिता का आयोजन डायट प्रांगण में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह, डॉ राजेश कुमार आर्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय डायट प्रधानाचार्य जय प्रताप सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान डायट के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों के अध्ययन संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा के 173 विद्यालय और माध्यमिक शिक्षा के 9 विद्यालय और डाइट के तीन विद्यालय ने प्रतिभाग किया। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ राजेश कुमार आर्य ने बताया कि हम स्कूली शिक्षा में प्रैक्टिकल के माध्यम से ऐसी एक्टिविटी करते हैं जिससे यहां से सीख कर सभी विद्यालयों में बच्चों को सिखाया जाए।