4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों का होगा जमावड़ा
1 min readअयोध्या।4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों का जमावड़ा होगा पुरानी पेंशन बहाली एवं शिक्षक समस्याओं से संबंधित 18 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरने की तैयारी हेतु एक स्थानीय होटल के सभागार में जिला कार्य समिति एवं ब्लॉक इकाइयों की बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक समस्याओं के निराकरण में शासन व प्रशासन की उदासीनता शिक्षकों को आंदोलन की राह पकड़ने पर विवश कर रहा है। संचालन कर रहे जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि सरकार के रवैये से श शिक्षकों में रोष व्याप्त है, न्यायोचित मांगों के प्रभावी निराकरण होने तक संगठन आंदोलन चलाएगा। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भारती ने शासन – प्रशासन से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की।