चन्द पैसों की लालच में होटल पर मौत बिकवा रहे हैं फूड विभाग के कर्मचारी
1 min readसरकारी बस से खोया उतरने का वीडियो शोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
रूदौली/अयोध्या। रक्षाबंधन में मिलावट खोरों के द्वारा मौत बाटने का दस्तूर जारी है।इसी कड़ी में त्योहार आते ही बाजार में मिलावटी सामानों की बिक्री जोरों पर शुरू हो जाती है।मिलावट खोरी पर शिकंजा कसने वाले जिम्मेदार अधिकारी भी चन्द पैसों के आगे घुटने टेक देते हैं।अगर ऐसा नहीं है तो प्रतिदिन राष्ट्रीय राजमार्ग 27 भेलसर चौराहे के समीप नरेश होटल के आस पास सरकारी रोडवेज बस से उतरने वाला खोया इसकी हकीकत बयां करता है जो यहां से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों तक सप्लाई किया जाता है ।जिसका मंगलवार को सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस से कई बोरी खोया उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।उसके बावजूद भी महकमा मूकदर्शक बना हुआ है। क्षेत्रीय फूड विभाग का दावा है की अधिकांश चेकिंग की जाती है और जो भी दोषी मिलता है उसके विरुद्ध कार्यवाही भी की जाती है लेकिन यह रटा रटाया वाक्य विभाग की कहानी योग्य है।इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में संचालित छोटी-छोटी दुकानों पर छापा मार कर खाना पूर्ति कर लिया जाता है जबकि क्षेत्र के मशहूर और बड़े दुकानदारों को इनके द्वारा ना तो चेकिंग की जाती है ना ही किसी प्रकार की कार्यवाही ही कि जाती है।वहीं कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन बड़ी दुकानों पर छापा न मारने का कारण क्षेत्रीय अधिकारियों को कमाई का कुछ हिस्सा प्रतिमाह रिश्वत के रूप में मिलना बताया जाता है। मामले को लेकर जिला फूड अधिकारी बाबूलाल वर्मा से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल बंद पाया गया।
मोहम्मद आलम