जल निकासी न होने से गुस्साए व्यापारियो दिया अनिश्चितकालीन धरना
1 min readमवई अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र के मवई चौराहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 27 ओवरब्रिज पुल के नीचे सर्विस रोड जलनिकासी हेतू नाला निर्माण न होने से बीते कई वर्षो से जलभराव उत्पन्न है। जिससे रोड में बड़े बड़े गड्डे हो गए है l जिससे आवागमन बाधित होने के साथ लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।बीते दिनों इस वहीं इस समस्या को लेकर मवई व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने 21 अगस्त को उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कहा 7 दिनों के भीतर नाले का निर्माण प्रशासन द्वारा नही किया गया तो व्यापारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे, जिसको लेकर मंगलवार को समस्त व्यापारी धरने पर बैठ गए।एनएचएआई के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर गिट्टी डालकर गड्ढे की पटाई करना शुरू किया लेकिन व्यापारियों ने कार्य को रोक दिया,कहा पहले नाले का निर्माण कराया जाय जिससे समस्या का स्थाई समाधान हो सके।धरने की सूचना पर उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों से फोन पर वार्ताकर स्थाई समाधान के लिए 5 दिन का समय मांगा जिस पर व्यापारियों ने धरने को स्थगित कर दिया।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी अंशुमान सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है नाला निर्माण के लिए एनएचएआई को पत्र लिखा गया है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि 2 सितंबर तक का समय दीजिए, जिससे स्थाई समाधान कराया जा सके।
व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन धरना को 2 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है उन्होंने बताया कि यदि 2 सितंबर तक नाले का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो समस्त व्यापारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा,व्यापार मंडल के पदाधिकारी रिजवान अहमद खां, मण्डल अध्यक्ष अंजनी साहू, बृजेश कशोंधान,संजय गुप्ता,जयराम कौशल,धर्मेश साहू,रामसरन साहू,राम अवध,लालजी गुप्ता,राहुल साहू,मनोज कशोंधन सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।
मोहम्मद आलम