रघुवंशी अयोध्या वासी सेवा संस्थान ने मनाया धूमधाम से श्री कृष्ण जन्म उत्सव
1 min readअयोध्या।रघुवंशी अयोध्यावासी सेवा संस्थान वा श्री राम जानकी मंदिर समिति द्वारा सात दिवसीय श्री कृष्ण जन्म उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 6 सितंबर को श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया तथा 7 सितम्बर को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया और प्रत्येक सातों दिन धार्मिक अनुष्ठान व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे कार्य क्रम के अंतिम दिवस युवाओं में उत्साह के लिए दही हांडी प्रतियोगिता और भव्य मेले का अयोजन रखा गया संस्था के अध्यक्ष लवकुश चौरसिया जी ने बताया किस संस्था द्वारा मेले का आयोजन इसलिए किया जाता है कि लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान हो सके l रवि मौर्य सनातनी जी ने कहा प्रभु के कार्य करने में हमको आत्मीय हर्ष की अनुभूति होती है उक्त कार्यक्रम में रंजीत,आकाश मौर्य,श्रीचंद मौर्य , राम गनेश चौरसिया,सूरज मौर्य,सनी मौर्य, सौरभ ,देवा मौर्या, अजीत जयसवाल, नीरज साहू, विशालमौर्य, अमरजीत रावत, अनुज वर्मा, विशाल रावत, अनूप मौर्या, धर्मराज मौर्या, नीरज मौर्य, नीरज साहू,बिन्दु मौर्या, अर्जुन मौर्या, रामसूरत, शिवपाल,मनोज यादव अन्य हजारों कृष्ण भक्त उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण किया