अयोध्या में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में मनाया जा रहा है। जगह जगह भगवान श्रीकृष्ण के पंडाल लगे हैं और कुछ जगहों पर झांकियां भी सजाई गई हैं, पूरा नगर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत है, इसी कड़ी मे शहर के मकबरा रोड पर भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी का भव्य पंडाल सजाया गया।यहां कार्यक्रम संत गीतांजलि चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के डॉ संतोष कुमार सिंह के आयोजित किया जा रहा उन्होंने बताया कि विगत 25 वर्षों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम का आयोजन हमारी संस्था और समिति द्वारा कराया जाता है इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य हमारा यह है समाज में भाईचारा और अमन चैन बना रहे जो श्री कृष्ण द्वारा दिए गए उद्देश्य को चरित और प्रचारित करना हम लोगों का छोटा सा प्रयास रहता है महाभारत में जो श्री कृष्ण जी के उपदेश दिए गए हैं उन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु समाज में शांति और व्यवस्था को कायम रखना और जातिवादी भेदभाव को खत्म करते हुए निष्पक्ष और स्वतंत्र होकर जीवनवपन के लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं उसमें से छोटा सा प्रयास हमारी संस्था द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा पिछले 25 वर्षों से संस्कृत कार्यक्रम बच्चों के कार्यक्रम दीन दुखियों के बेहतर कल्याण हेतु सामाजिक कार्यक्रम चाहे वह रोग दोष से पीड़ित हो या फिर धर्म धार्मिक से पीड़ित हो उन लोगों को हमारी संस्था समिति द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि उन लोगों को हमारे संस्थान द्वारा छोटी सी सहायता हम प्रदान कर सके आज भगवान श्री कृष्ण को 56 प्रकार का भोग और भंडारे का आयोजन भी हमारी संस्था और समिति द्वारा कराया जाता है जिसमें श्रद्धालु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और हमें इस बात की खुशी है की प्रभु श्री राम का भव्य दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है अयोध्या वासियों के लिए पूरे भारत देश वासियों के लिए और हिंदू सनातियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा श्री कृष्ण जन्म उत्सव कार्यक्रम में संस्था और समिति के लोग उपस्थित रहे।