तमसा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से सैकड़ो एकड़ खड़ी धान की फसल हो गई जल मग्न
1 min readअयोध्या- अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील के विभिन्न गांव से होकर बहने वाली तमसा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से सैकड़ो एकड़ खड़ी धान की फसल जल मग्न हो गई है जिससे किसानों की छ: माह की मेहनत मिट्टी में मिल गई है।बता दे कि मिल्कीपुर तहसील के अमावा सूफी बकौली डीली सरैंया कंदई कला मे गांव के किसानों का कहना है कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के कंधई कला गांव में रोहली अंकौरा के पास नदी में नदी के बहाव को रोक कर रपटा पुल का निर्माण किया जा रहा है जहां पर नदी का बहाव बहुत सकरा कर दिया गया है जिसके कारण निचले इलाकों में नदी का जलस्तर बढ़ गया और किसनों की खड़ी फसल डूब गई जिसके लिए किसानों ने पुल का निर्माण करने वाले संबंधित एजेंसी और ठेकेदारों से जाकर बहाव शुरू करने की मांग की लेकिन वह टस से मस नहीं हुए।उन्होंने यह भी मांग की है कि नष्ट हुई फसल की जांच कर उन्हें मुआवजा दिलाया।वही मिल्कीपुर के उप जिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह ने मामले की जानकारी मिलते ही शीघ्र ही टीम बनाकर नदी का बहाव चालू कराया जा रहा है टीम को प्रभावित गांवो में भेज कर जिन किसानों की फैसले जलस्तर बढ़ने से नष्ट हुई हैं उसकी जांच करा कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
मोहम्मद आलम