रामनगरी आयोध्या के रामकथा पार्क मे मंगलदीप अगरबत्ती के आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन रघुकुल फाउंडेशन के ओमप्रकाश तिवारी द्वारा किया गया।और इसका सपोन्सर मंगलदीप अगरबत्ती ने किया। इसमें डूडा हेड श्री यमिनी रंजन सिंह, श्री दिनेश जी, पंडा और पुरोहित समाज हेड ओमप्रकाश पांडे, स्थानीय व्यापारी सभापति शुक्ला, और और्गैनिक किसान श्री शक्तिदीप पाठक जैसे विशेषज्ञों की उपस्थिति रही।इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जैसे ऋण के लिए आवेदन कैसे करें, छोटे स्केल व्यवसाय कैसे शुरू करें, पर्यटक मार्गदर्शक और पुरोहित कैसे मिलकर काम कर सकते हैं, और आयोध्या में महत्वपूर्ण धार्मिक आदिकार्यों और स्थलों के बारे में जानकारी दी गई। इस उत्सव में 700 से अधिक लोग भाग लिए और इसका सफलतापूर्ण आयोजन हुआ। विनिता देवी जिन्होंने स्वयं सहायता समूह चलाने के साथ-साथ महिलाओं की मदद करने की अपनी यात्रा साझा की। रघुकुल फाउंडेशन चेयरमैन और गांव कनेक्ट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ने पर्यटक मार्गदर्शकों, पंडा, पुरोहितों और व्यापार शुरू करने वाले छात्रों को उनके उत्पाद बनाने और बेचने में मदद करने के तरीके बताए और विनिता जी को भी यह आश्वासन दिया कि गांव कनेक्ट उनके उत्पादों को खरीदेगा।साथ ही, प्रसिद्ध बाबा ब्रांड सिरका के श्री सभापति शुक्ला जी और ऑर्गेनिक अनाज विक्रेता श्री शक्तिदीप पाठक ने भी अपनी व्यवसाय की यात्रा साझा की। पंडा समाज हेड ओमप्रकाश पांडे और महंत अवधेश दास ने भी अपने दृष्टिकोण साझा किए। गांव कनेक्ट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड का काम स्थानीय उत्पाद और सेवाओं को मूल्य जोड़कर उन्हें बाहरी बाजार में बेचने की अवधारणा पर आधारित है।