अयोध्या के लखनऊ हाईवे स्थित मुमताज नगर कुंवारी चंद्रावती विद्यालय के पास होटल स्मॉल टाउन रेस्टोरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ। इस होटल का शुभारंभ होटल के प्रबंधक विजय यादव के पिताजी ने फीता काट कर किया। इस होटल में आने वाले यात्रियों के लिए ए०सी० रूम विदाउट ए०सी० रूम की सुविधा है। इस होटल में 12 घंटे का चेक आउट है। और खाने की भी सुविधा उपलब्ध है। वह भी बहुत उचित रेट में एक बार सेवा का अवसर जरूर दें।इस होटल में आकर के घर जैसा आनंद लें।होटल प्रबंधक विजय यादव ने बताया कि हमारे यहां खाने की व्यवस्था है शाकाहारी शुद्ध शाकाहारी भोजन नाश्ता हमारे इस होटल में मिलेगा। क्योंकि हमने अपने इस होटल को स्वाद से टाईएफ कर रखा है।और आप जो भी ऑर्डर करेंगे वह इस होटल में आपको आपके ऑर्डर अनुसार भोजन मिल जाएगा एक बार आए और सेवा का मौका दें।