ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से की मुलाकात
1 min readअयोध्या- कुछ युवको के द्वारा ब्राह्मण समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले को लेकर आज उत्तर प्रदेश परशुराम स्वाभिमान के बैनर तले ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात की और युवक पर कार्रवाई करने को लेकर मांग की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा हमारे समाज के रोहित पाण्डेय पुत्र गिरीश चन्द्र पाण्डेय निवासी स्वामी कुंज देवकाली का निवासी है।जो देवकाली बाईपास पर दा शाही प्लेनेट नाम का रेस्टोरेन्ट चलाते हैं जिसकी देख रेख मेरी माता जी एवं छोटी बहन करती है लगभग 2 माह पूर्व अवधेश निषाद उर्फ राहुल निवासी बेनीगंज फेज 3 का रहने वाला है. उन्होंने रोस्टेरेन्ट पर अपने मित्रों के साथ शराब के नशे में धुत होकर आया और गाली गलौज करते हुए कर्मचारियो से अभद्रता करने लगा औऱ समाज के सचिन पाठक को मारा गया एवं पूरे ब्राहम्ण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की जिसके कारण मेरी माता जी एवं बहन के अन्दर भय व्याप्त है। इस पर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।इस मौक़े पर यश पाठक बाबा (युवा भाजपा नेता),आदित्य शुक्ला (जिला अध्यक्ष परशुराम स्वाभिमान सेना),सचिन पाठक,सुरेन्द्र यादव,आकाश यादव,गब्बर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।