श्रेया लग्न की दूसरी ब्रांच दूल्हा पक्ष शेरवानी व ब्लेजर शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ।
1 min readअयोध्या के रिकाबगंज रोड स्थित रेमंड शोरूम के बगल श्रेया लग्न की दूसरी ब्रांच दुल्हा पक्ष के नाम से खुली है। दूल्हा पक्ष शोरूम का शुभारंभ शोरूम के प्रबंधक आदित्य गुप्ता के पिता विनोद कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रह्मकुमारी आश्रम के गुरुजी बीके मुकेश भाई रहे। शोरूम के प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि हमारे इस शोरूम में दूल्हे के लिए शेरवानी, ब्लेजर, पगड़ी, माला, सभी चीज उपलब्ध है।इस शोरूम में नई-नई डिजाइन व हर वैरायटी की दूल्हे की शेरवानीयॉ मौजूद है। शेरवानी की खरीद पर मैचिंग की जूती निशुल्क दी जा रही है। शादी विवाह में जिन लोगों को दूल्हे की शेरवानी लेने के लिए लखनऊ जाना पड़ता था। अब उनको लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। श्रेया लग्न की दूसरी ब्रांच दूल्हा पक्ष के शोरूम मे दूल्हे की शेरवानी ब्लेजर मौजूद। वह भी बाजार से कम रेट में इस शोरूम मिलेगा। क्योंकि ये खुद कुशल कारीगरों के द्वारा शेरवानियां ब्लेजर बनवाते एक बार सेवा का अवसर जरूर दें। इस शुभारंभ के अवसर पर अमन कुमार, आकाश कुमार, प्रिंस गुप्ता, राज जी, अजय कुमार, मनोज कुमार, आदित्य गुप्ता आदि सम्मानित मौजूद रहे।