संजय सिंह की अवैध गिरफ्तारी के विरोध में आप ने दिया धरना व सौंपा ज्ञापन
1 min readअयोध्या।आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद संजय सिंह की अवैध गिरफ़्तारी के सम्बंध में पार्टी की अयोध्या जिला इकाई एवं अन्य पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता वह जिला प्रभारी संजीव निगम के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के बाहर धरना दिया। धरने के बाद भारत के राष्ट्रपति महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने बताया कि आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के आवास पर ईडी द्वारा 12 घंटे तक छापेमारी की गई,8 दिनों तक उन्हे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गयी लेकिन जाँच एजेंसी को कुछ हासिल नहीं हुआ इन सबके बावजूद सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया सांसद संजय सिंह के खिलाफ ये पूरा मामला फर्जी बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता इस अवैध गिरफ़्तारी के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलनरत हैं मणिपुर हिंसा में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ सदन में आवाज उठाई तो उन्हे राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया और आज तक वो निलंबित है सांसद संजय सिंह लगातार दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यको व समाज के कमज़ोर वर्गो की आवाज लगातार उठाते रहे है और सरकार से सवाल पूछते रहे है।
मोहम्मद आलम