श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल का राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न।
1 min readअयोध्या-श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल का राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन जगतगुरु श्री परमहंस आचार्य जी तपस्वी छावनी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा रानी सिंह जी ( योग गुरु सीमा सुरक्षा बल ) रहीं कार्यक्रम सुरुवात लोंगो को तिलक लगाने के उपरांत पूजन व बन्दना से हुई। श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल के राजेश माणि त्रिपाठी ने बताया कि आज हम लोगों का एक अधिवेशन था जिसमें हमारे दल के सभी लोग सम्मिलित और कार्यक्रम में प्रस्ताव पारित किया गया कि दिसंबर में जंतर मंतर पर गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध ,वक़्फ़ बोर्ड तथा मुस्लिम पर्सनल ला को तत्काल को खत्म कराने के लिए सांकेतिक धरना दिया जाएगा। अगर इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई नहीं की गई तो एक बड़े आंदोलन करने को संगठन बाध्य होगा। वही अपनी मांगों में बताया कि वक्फबोर्ड तत्काल खत्म करके वक्फबोर्ड की जमीनों को गरीबों में वितरित किया जाए। क्योंकि वक्फबोर्ड की जमीनों पर केवल 2% उच्च जाति के मुसलमानो का कब्जा है। देश में सेना और रेलवे के बाद दूसरा सबसे बड़ा जमीनों का मालिक वक्फबोर्ड है। वक्फबोर्ड का रकबा बिगत 13 सालों में दो गुना हो चुका है जो उनके संवैधानिक अधिकारो के तहत कभी भी संभव नहीं है। जिसका साफ मतलब है कि वर्क बोर्ड नाजायज रूप से प्रदत्त अधिकारों के तहत फायदा उठा रहा है देश में तथा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को खत्म किया जाए जो संविधान के मूल आत्मा के खिलाफ है।