Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

युवती की मौत के प्रकरण में दो पर दुष्कर्म करने के बाद प्रताड़ित करने का केस दर्ज

1 min read
Spread the love

मृतक युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बेटे की जान का जताया खतरा

रूदौली/अयोध्या।पटरंगा थाना क्षेत्र के जरायल गांव में पांच दिन पूर्व एक युवती ने अपने घर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था। 29 अक्टूबर को युवती के पिता सर्वजीत ने पटरंगा थाना पहुंचकर अपने ही गांव के दो लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।सर्वजीत ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि देवीदीन पुत्र जगदीश और अमर नाथ पुत्र आत्मा राम ने मिलकर हमारी लड़की को अपने खेत में जबरन उठा ले गए जिसके बाद अमर नाथ ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना कर धमकी दी कि अगर कही पर कोई शिकायत किया तो वीडियो वायरल कर देंगे या तुम्हे जान से मार देंगे।तभी से मेरी पुत्री मानसिक रूप से तनाव में रहती थी और उसने 26 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था।अब विपक्षी हमारे लड़के को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
इस संबंध में हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह से ने बताया कि मामले में तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है और सीडी आर भी निकलवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *