ट्रक की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत पुत्र घायल
1 min readरूदौली/अयोध्या। रूदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर ट्रक की टक्कर से एक महिला की हुई दर्दनाक मौत।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम को।
जानकारी के अनुसार ग्राम खजुरी थाना टिकैतनगर जिला बाराबंकी निवासी मुहीउद्दीन पुत्र अब्दुल कय्यूम बाइक से अपनी माता आमिना परवीन को लेकर उनके मायके ग्राम पंचायत भेलसर निवासी नूर मोहम्मद के घर अपने ननिहाल आया था।आमिना परवीन अपने माता पिता से मुलाकात कर अपने पुत्र के साथ बाइक से अपने घर ग्राम खजुरी जा रही थी वह जैसे ही मंगलवार की देर शाम को भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर ग्राम मुस्काबाद गांव के पास पहुंची तभी पीछे से शुजागंज की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आकर महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पुत्र घायल हो गया। लोगों ने घटना की सूचना रूदौली पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही शुजागंज चौकी प्रभारी विनय यादव तत्काल अपने हमराहियों के साथ मौके पहुंचकर घायल को इलाज के लिए सीएचसी रुदौलीमें भर्ती कराया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही महिला के मायके भेलसर से भाई कुद्दूस अहमद व महफूज अहमद सहित दर्जनों की संख्या लोग पहुंचे।वहीं घटना की सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर अपने उपस्थित में पंचायत नामा भराकर पीएम के लिए भेजवाया।इस सम्बन्ध में कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया की मंगलवार शाम को बाराबंकी जिले के ग्राम खजुरी निवासी महिउद्दीन पुत्र अब्दुल कय्यूम अपनी माता आमिना परवीन पत्नी अब्दुल कय्यूम रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेलसर निवासी अपने पिता नूर मोहम्मद के यहां से वापस अपने घर जा रही थीं जिनकी ट्रक की टक्कर से मौत हो गई।महिला के शव को पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है उन्होंने बताया कि परिजन की ओर अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।