जगतगुरु श्री परमहंस आचार्य के आमरणअनशन के समर्थन में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल के राष्ट्रीय प्रमुख तपस्वी छावनी पहुंचे
1 min readअयोध्या।आज तपस्वी छावनी में जगतगुरु श्री परमहंस आचार्य जी के आमरणअनशन का समर्थन में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल के राष्ट्रीय प्रमुख राजेश मणि त्रिपाठी तपस्वी छावनी पहुंचे।उन्होंने कहा श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल श्री जगतगुरु परमहंस आचार्य जी के हिंदू राष्ट्र की मांग के समर्थन में पूरी तरह खड़ा है यह कोई नाजायज नहीं जायज मांग है आखिर दुनिया में सबके तो अपने कहने के देश हैं 85% हिंदुओं को अपना कहने का कौन सा देश है उन्होंने कहा कि भाजपा से उम्मीद भी यही की जा रही थी कि हिंदू राष्ट्र जल्दी बन जाएगा लेकिन जिस तरह हिंदू राष्ट्र बनाने में हिल्लाहवाली हो रही है उससे भाजपा से विश्वास उठता जा रहा है..उन्होंने शासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैं तपस्वी छावनी पहुंचा तो महाराज जी एक कमरे में अपने को बंद करके आमरणअनशन कर रहे थे पता चला की पुलिस प्रशासन उनको उठाने के लिए तपस्वी छावनी पहुंच चुकी थी मजबूरी में उन्होंने अपने आप को तालों के बीच कैद कर अपना अनशन जारी रखा है…श्री त्रिपाठी ने कहा कि भारत का शायद पहला ऐसा आमरणअनशन होगा जहां पर किसी अनशनकारी को खुद की सुरक्षा के लिए अपने को तालों में बंद करना पड़ा ऐसा शायद इतिहास में कहीं नहीं मिलेगा
दुर्भाग्य की बात है जो काम सरकार को खुद कर देना चाहिए चाहिए था उसके लिए एक संत को आमरणअनशन करना पड़ रहा है और उससे भी बड़ा दुर्भाग्य की बात है की अयोध्या की धरती पर हो रहा है और संत समाज निष्क्रीय है..इस आमरणअनशन को श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल का पूर्ण समर्थन है और अंत तक रहेगा जरूरत पड़ी तो श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल महाराज जी के समर्थन में अयोध्या के गलियों में भी समर्थन जुटाने के लिए निकलेगी।