मण्डलीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में अयोध्या विजयी
1 min readअयोध्या मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह के आदेश के क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज राजकीय इन्टर कॉलेज अयोध्या के विवेकानन्द सभागार में मण्डल स्तरीय महीयसी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ।जिसमे अयोध्या मण्डल के जनपद अम्बेडकर नगर और अयोध्या के जिला स्तरीय बिजेताओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विषय “युवाओं में ही समाज व राष्ट्र में परिवर्तन लाने की शक्ति है” के पक्ष और विपक्ष में अयोध्या की विजेता शेषाद्रि (पक्ष) एव जाहनवी ( विपक्ष ) और अम्बेडकर नगर की प्रतीक्षा राव ( पक्ष ) एवं रागिनी ( विपक्ष) ने अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। निर्माणक के दायित्व का निर्वहन डा. उदय भान मिश्र, एसएसवी इंटर कॉलेज श्री मुगिश अहमद, राजकीय इंटर कॉलेज और डा० दुर्गावती चौधरी राजकीय इंटर कॉलेज ने किया. निर्णायक मण्डल द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करके जनपद अयोध्या ने विजेता और अम्बेडकरनगर ने उप विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में जीआईसी के प्रधानाचार्य डा. एस. एन. तिवारी ने विजेता टीम को ट्राफी और प्रमाणपत्र तथा उप विजेता टीम को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान उप प्रधानाचार्य श्री राजेश तिवारी, श्री राम निहोर, श्री बी. एन. पाण्डेय, श्रीमती ममता वर्मा, श्रीमती अर्चना यादव, श्री राजेश शुक्ल, श्री के पी वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन संस्कृत अध्यापक श्री धर्मेन्द्र पाण्डेय ने किया।वही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मेरठ में होगा।