रूदौली की बेटी ने गोल्ड मेडल पाकर किया क्षेत्र का नाम रौशन
1 min readअयोध्या। रूदौली की बेटी ने गोल्ड मेडल पाकर रूदौली सहित क्षेत्र का किया नाम रौशन परिजनों सहित क्षेत्र में खुशी लहर।अयोध्या जिले के डाक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रुदौली की बेटी सना कौशर को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।सना कौसर ने एमसीए की परीक्षा में द्वितीय वर्ष में टॉप किया है। सना कौसर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अध्यापकों को देते हुए बताया कि उनका सपना है की वह साइंटिस्ट बने। सना के पिता सेवन स्टार बेकरी रुदौली के संस्थापक खलील अहमद ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हए लोगों से अपील की है कि अपनी बेटियों को अवश्य पढ़ाये,बेटी है तो कल है। सना के पिता ने बताया कि मैंने अपनी बेटी व बहू दोनों को पढ़ाया है मेरी बहू प्राइमरी में टीचर है व बेटी ने स्वर्ण पदक पाकर मेरा गौरव बढ़ाया है। सना कौसर के भाई रिजवान अहमद उस्मानी ने भी अपनी बहन की सफलता पर खुशी व्यक्ति की।
मोहम्मद आलम