एचडीएफसी बैंक के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
1 min readअयोध्या।अयोध्या शहर के सिविल लाइन स्थित एचडीएफसी बैंक के नेतृत्व 2004 से लगातार हर वर्ष दिसंबर माह के पहले सप्ताह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या आईजी प्रवीण कुमार रहे जिन्होंने दीप प्रचलित कर रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। वही एचडीएफसी के ब्रांच मैनेजर जीशान राजा ने बताया कि एचडीएफसी का मेंन उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाए हमारा यही उद्देश्य है कि जरूरतमंदों लोगों को रक्त मिल सके क्योंकि रक्तदान ही महादान है सभी को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से स्वास्थ्य बेहतर होता है। इस अवसर पर एचडीएफसी ब्रांच मैनेजर जीशान रजा, अवधेश सिंह,अनिल सिंह, ममता खत्री, विनय राणा, अभय सिंह, जितेंद्र मणि त्रिपाठी, आशुतोष पांडे, शैलेश मिश्रा, सौरभ सिंह, सुधांशु मिश्रा, सिद्धांत दुबे,पंकज सिंह आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।