चंद्रावती नेत्रालय शशांक मेटरनिटी सेंटर का हुआ शुभारंभ।
1 min readअयोध्या-अयोध्या के जनौरा बाईपास स्थित ठाकुर आदित्य प्लाजा में चंद्रावती नेत्रालय व शशांक मेटरनिटी सेंटर का हुआ भव्य शुभारंभ। इस हॉस्पिटल का शुभारंभ डॉ विपिन सिंह के पिताजी ने फीता काटकर किया। इस हॉस्पिटल में आंखों से संबंधित सारी बीमारियों का और महिलाओं संबंधित सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इस अस्पताल में आंखों की इलाज के लिए आधुनिक मशीनों उपलब्ध है।और आंखों का ऑपरेशन भी आधुनिक मशीनों से किया जाएगा। वह भी बहुत ही कम रेट में। वही इस अस्पताल में एमबीबीएस एमएस सर्जन स्त्री प्रसूति रोग एंव निसंतनता रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभा सिंह के द्वारा महिलाओं के संबंधित सभी रोगों का इलाज किया जाता है। और यहां पर नॉर्मल डिलीवरी, ऑपरेशन डिलीवरी,व हर प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।वही नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विपिन सिंह ने बताया कि हमारे इस अस्पताल में नेत्रों के सभी रोगों का इलाज किया जाएगा हमारे यहां सभी प्रकार की आधुनिक मशीन उपलब्ध हैं। हमारे इस अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन बिना चीरा टाके के किया जाता है। और हर प्रकार के लेंस चश्मा की भी सुविधा इसी अस्पताल में मौजूद। वही स्त्री एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभा सिंह ने बताया कि महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के इलाज किए जाते हैं। और निसंतान रोगियों के लिए हमारे यहां इलाज किया जाता है। और काफी लोग को निसंता रोगों से मुक्ति मिली है। और लोग माता-पिता बनकर खुशी जीवन बिता रहे। हमारे यहॉ गरीबों की भी इलाज निशुल्क किया जाता है। और जल्दी हमारे यहां आयुष्मान से भी मरीज का इलाज किया जाएगा। आज हॉस्पिटल उद्घाटन के अवसर पर चंद्रावती नेत्रालय शशांक मेटरनिटी सेंटर हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो मरीज स्कैन का लाभ लिया और उनको जांच करके उनको निशुल्क दवा भी दी गई।