जय श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क जाँच एवं परामर्श मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन।
1 min readअयोध्या-अयोध्या धाम के वासुदेव घाट स्थित जानकी महल ट्रस्ट निकट श्री हनुमान बाग मंदिर में जय श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क जाँच एवं परामर्श मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और मंदिर के महंत श्री जगदीश दास जी महाराज के द्वारा किया गया।इस दौरान आए हुए अतिथियों का जय श्री राम सेवा समिति के सदस्यों ने उनका माला पहनकर उनका स्वागत किया।मेडिकल कैंप में मेडिकल कॉलेज के आए हुए डॉ एके वर्मा (मानसिक एवं मस्तिक रोग),डॉक्टर पीयूष गुप्ता (फिजिशियन),डॉक्टर सत्येंद्र वर्मा( हड्डी रोग),डॉक्टर स्वाति शुक्ला( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) के द्वारा आए मरीजों को देखकर निशुल्क दवा वितरित की गई।यहां शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक चलाया गया।जिसमें 275 मरीजों देख कर निशुल्क जांच एवं परामर्श करके दवा दी गई।बता दे कि इस समिति में सात सदस्य की टीम बनाई गईं है। सभी फार्मा में काम करती है। वही सदस्यों की टीम का कहना है कि इस मेडिकल का कैंप को सेवा भावना के तहत यह कार्य करने का शुरू किया है।हम सभी का यही लक्ष्य है कि हर महीने एक मेडिकल कैंप औऱ ठंडी में कंबल वितरण का कार्य निरंतर जय श्री राम सेवा समिति की औऱ समाज सेवा के लिए निरंतर कार्य करते रहे।इस मौक़े पर समिति के अध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल, उपाध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव,सचिव वीरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव आदि सदस्य मौजूद रहे।