स्वर्गीय प्रभात सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर मेधावी छात्रों को मिलेगी साइकिल और 15000 जरूरतमंदों को कंबल-> शिवेंद्र सिंह
1 min readअयोध्या विधानसभा की मड़ना ग्राम सभा में होगा आयोजन
अयोध्या-5 जनवरी को गत वर्ष के भांति इस वर्ष भी परंपरागत रूप से पूरा ब्लॉक प्रमुख व ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह गरीबों निराश्रितो असहायो व वृद्धि जनों को निशुल्क कंबल औऱ मेधावी छात्राओं को साइकिल व सिलाई मशीन वितरण करेंगे।कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या विधानसभा की मड़ना ग्रामसभा के संस्थान के शिविर कार्यालय पर पूर्वाह्न 11बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के प्रबंधक स्वयं शिवेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि वैसे तो यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है इस बार यह कार्यक्रम स्वर्गीय पिताजी प्रभात सिंह जी के द्वितीय पुण्य स्मृति पर आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में करीब पंद्रह हजार जरूरतमंद लोगो को कम्बल तथा विकासखंड पूरा बाजार की प्रत्येक ग्राम सभा में हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा।इसके अलावा आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार की बालिकाओं को सिलाई मशीन भी वितरित की जाएगी।वही कहा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार के कई मंत्री, रामनगरी के कई प्रमुख संत धर्माचार्य,जिले के कई वरिष्ठ,अधिवक्ता,प्राध्यापक,समाजसेवी और प्रबुद्धजन शामिल होंगे।
मोहम्मद आलम