अयोध्या-ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस की तैयारी में लोग जुट गए हैं। शहर से लेकर कस्बों तक के चर्च को रंग रोगन कर बिजली की झालरों से रोशन कर दिया गया है। इन पूजास्थलों पर ईसाई धर्म के प्रणेता प्रभु यीशु का जन्मदिन कल यानी 25 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा।सभी चर्च पर तैयारियों को पूरे दिन अंतिम रूप दिया गया।वही कल मैरी क्रिसमस को लेकर मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रूही पॉल ने अपने आवास पर भजन मंडली अभ्यास औऱ कैरोल गीत गया। उन्होंने बताया कि हम सभी अपने-अपने घरों में तैयारी कर लिए हैं और चर्च पर सजावट हो गई है और रही भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बात हम सभी में काफी उत्साह है।इस बार हम लोग और धूमधाम से क्रिसमस डे का पर्व बना रहे है। रात 12 बजे चर्च में जाकर कैंडल जलाकर प्रार्थना करेंगे।और एक दूसरे से मिलकर बधाई देंगे।और आज अपने आवास पर हम लोग ने तैयारियां पूरी कर ली है।