पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति का अनावरण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या किया
1 min readअयोध्या-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत परिसर में उनकी मूर्ति का अनावरण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, प्रदेश भाजपा महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर डिप्टी सीएम तथा संगठन महामंत्री का जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह , भाजपा पदाधिकारिओं व कार्यकताओं ने मार्ल्यापण कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। जिला पंचायत प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने बताया कि अटल बिहारी जी की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत परिसर में अटल जी की प्रार्थना का अनावरण डिप्टी सीएम औऱ महामंत्री संगठन ने किया। उन्होंने सभी देशवासियों को अटल जी की जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।और अटल जी के चरणों मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए परम स्वभाव का विषय है कि उनकी जनपद में कहीं भी प्रतिमा नहीं थी आज जिला पंचायत में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया। वही अंबेडकर नगर के एमएलसी हरिओम पांडे ने भी सभी को अटल जी की जयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।