15 दिवसीय मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ समापन
1 min readअयोध्या-अयोध्या के जीआईसी के मैदान में 15 दिवसीय मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ समापन।खादी ग्रामोद्योग परिक्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी राकेश दुबे ने प्रदर्शनी का समापन किया।वही प्रदर्शनी को लेकर उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का समापन अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के द्वारा होना था लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी का आगमन हुआ जिस वजह से व्यस्तता होने के नाते सांसद नहीं आ सके।वही कहा इस प्रदर्शनी का मेन उद्देश्य था हमारे छोटे-छोटे कुटीर उद्योग व्यापारी ग्रामोद्योग कारीगर है वो इसको देखें इससे प्रभावित हो। अपना व्यापार जिले में बढ़ाएं। और प्रदर्शनी से सीख कर लोन इत्यादि कैसे प्राप्त किया जाता है। हमारे कार्यालय में आए और हमसे सहयोग ले।अयोध्या के विकास में अपना भरपूर योगदान दें। यह प्रदर्शनी 15 दिन चली जिसमें ग्राहकों द्वारा भरपूर उत्साह का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में खादी व अन्य उत्पादों की बिक्री चरम पर रही। और प्रदर्शनी का में उद्देश्य था उद्यमी इससे जुड़े हमारे कुटीर और छोटे-छोटे बहुत से उद्यमी प्रभावित होकर हमारे कार्यालय में संपर्क किया है।अपना उद्योग लगाने के लिए इसलिए हमारी प्रदर्शनी सफल प्रदर्शनी साबित हुई।