अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिला इकाई द्वारा इटौरा गांव में बन रही सड़क को ठेकेदार द्वारा रोके गए कार्य को तुरंत चालू करने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाकियों की मांग जब तक सड़क का कार्य जो रोका गया है संपादित नहीं कराया जाएगा तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा धरने का नेतृत्व महिला जिलाध्यक्ष सुमन पांडे ने किया तथा उनके साथ प्रदेश सचिव श्री राम वर्मा उत्तर प्रदेश जिला प्रमुख महासचिव डॉक्टर रामजन्म वर्मा तहसील अध्यक्ष सदर रामबरन सहित दर्जनों पदाधिकारी महिला व पुरुष कार्यकर्ता शामिल रहे धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्षा सुमन पांडे ने बताया की गांव में बवाल फैलाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए तथा लीपापोती में लिप्त जेई पी डब्ल्यू डी के विरोध में आंदोलन जारी रहेगा सड़क निर्माण कार्य में अवरोध करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए सड़क मरम्मत तत्काल कराया जाए जब तक सड़क मरम्मत कार्य चालू नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा।