तीन दिवसीय सोसाइटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ
1 min readअयोध्या।अयोध्या धाम के अभिरामदास वार्ड स्थित सुटहटी मोहल्ले में चल रही तीन दिवसीय सोसाइटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ।इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे मियां ने मुख्य अतिथि के तौर पर महंत बृजमोहन दास महाराज का फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया।वही क्रिकेट टूर्नामेंटके समापन पर महंत बृजमोहन दास महाराज ने बताया कि खेल का अर्थ होता है सद्भावना जिसमें आदमी मिलकर खेलते हैं खेलते समय प्रतियोगी कहलाता है लेकिन आपसी और भाई चारे का खेल सबसे बड़ा संदेश है युवाओं को समाज के अंदर जो संस्कार डालने के लिए इस खेल का आयोजन टूर्नामेंट का किया गया है। जो खिलाड़ी सबसे अच्छा खेलेगा उनको हम लोग सम्मानित करेंगे इसको देखते हुए समाज के हमारे सारे वरिष्ठ लोग यहां पर उपस्थित हैं.औऱ उनको आशीर्वाद देंगे उनका हौसला अफजाई कर उनको सम्मानित करेंगे जिससे भारत के खिलाड़ी यहीं से निकलकर जाकर और भारत का नाम रोशन करें कार्य।बता दे कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम प्रतिभाग करेंगी। कमेटी द्वारा विजेता टीम को 15 हज़ार नगद व अन्य पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।तो वंही उपविजेता टीम को 7 हज़ार रुपए नगद व अन्य पुरुस्कार किया गया।इस मौके पर टूर्नामेंट के संरक्षक समाज सेवी इमरान अंसारी व आयोजक मोहम्मद कैफ,पार्षद प्रतिनिधि शिवकुमार यादव उर्फ लुल्लुर यादव, पार्षद सुल्तान अंसारी, अख्तर अली मुखिया, मोहम्मद सैफ, जावेद, हजारी यादव, अनिल वर्मा मंटू सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।