पीड़ितों ने थाना बाबाबाजर थाना से न्याय न मिलने पर सीओ से लगाई न्याय की गुहार
1 min readअयोध्या।बाबाबाजर थाना क्षेत्र के पीड़तों ने सोमवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय रुदौली पहुंचकर क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी से बाबा बाजार थाना क्षेत्र के अमराई गांव निवासी ओमप्रकाश,राम प्रकाश, शिवनाथ, रामवती व जनक दुलारी ने मुलाकात कर शिकायती पत्र देते हुए न्याय की मांग की है। पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें विपक्षियों ने लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे गंभीर चोटें आई हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ितों ने सैदपुर चौकी इंचार्ज पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि चौकी इंचार्ज द्वारा सादे कागज पर हस्ताक्षर अंगूठा लगवा कर स्वयं तहरीर लिखकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यही नहीं विपक्षियों से मिलकर उल्टे उसके ही खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। वहीं क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन पीड़ितों को दिया है। जबकि सैदपुर चौकी प्रभारी का कहना है कि मामला निराधार है।वहीं क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।