विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ने 101 जरूरत मन्दों को किया कम्बल वितरित
1 min readकम्बल पाकर वृद्ध विधवाओं विकलांगो के चेहरे खुशी सेखिल उठे
अयोध्या।रुदौली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बनगांवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान गांव के 101जरूरतमन्दो को ग्राम प्रधान द्वारा कम्बल वितरण किया गया ।कम्बल पाकर वृद्ध ,विधवाओं व विकलांगो के चेहरे खुशी से खिल गए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पांडेय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव गांव में लोगो की जनसमस्याओं से रूबरू होकर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजानाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने कहा कि इन दिनों वृद्ध कड़ाके की ठंड से रात गुजार रहे है।जरुरत मन्दो को कम्बल वितरण कर मुझे काफी सुकून मिल रहा है।अवर अभियंता लघु सिंचाई नरेंद्र मौर्य ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार पूर्वक ग्रामीणों को बताया और संवाद भी किया।कार्यक्रम में शिक्षा,स्वास्थ्य ,कृषि,बाल पुष्टाहार आदि के स्टाल लगाए गए थे।वही कार्यक्रम में सप्लाई इंस्पेक्टर रुदौली के न पहुचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।इससे पूर्व सभी अतिथियों का ग्राम प्रधान रामकरन व सचिव प्रदीप वर्मा ने अंगवस्त्र भेंट कर व माला पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम तेज यादव,अमर नाथ यादव प्रधान विचाला,एडीओ ए जी वंश भूषण सिंह,प्रधानाध्यापक दुर्गेश सोनी,सीएचसी से रविकांत नागर,एएनएम रीता सिंह,पशुपालन विभाग से शिव शंकर,टी ए राम कुमार गुप्ता, सन्दीप मौर्य,स्नेहलता,कमलेशकुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।