Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

पूर्व अध्यक्ष से अभद्रता मामले में अधिवक्ताओ ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी

1 min read
Spread the love

उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या।बार एसोसिएशन रुदौली के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह से अभद्रता करने वाले थाना बाबा बाजार के दो सिपाहियों के स्थानांतरण की मांग पर कार्यवाही न होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।रुदौली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के साथ थाना बाबा बाजार के दो सिपाहियों पर अक्तूबर माह में अभद्रता का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओ ने सिपाहियों के स्थानान्तरण के लिए कार्य बहिस्कार किया।अधिवक्ताओ की नाराज़गी के मद्देनजर सिपाहियों को मेला ड्यूटी अयोध्या में संबद्ध किया गया था।दो माह पहले मेला ड्यूटी से वापस थाना आने के बाद मामला फिर से गरमा गया।सिपाहियों के स्थानान्तरण की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के आम सदन की बैठक में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया।दो माह से अधिवक्ता लगातार हड़ताल पर है।सोमवार को अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को मांगपत्र सौपा।तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मांगपत्र उचित माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को भेजा जा रहा है।इस मौके पर अध्यक्ष हरिनारायण यादव, महामंत्री संतोष पांडे,पूर्व अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा,अफसर रज़ा रिज़वी,चौधरी अजीमुद्दीन,साहब शरण वर्मा,गयाशंकर कश्यप, विनोद कुमार लोधी,राम भोला तिवारी,अनिल कुमार मिश्र,मो0 आमिर खान,कमरुद्दीन,वेद तिवारी,गोरखनाथ तिवारी,ओम प्रकाश,रियाज अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *