भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्दर दामोदर दास मोदीजी की अगुवाई में अपने नव निर्मित भव्य गर्भ गृह में विराजमान होने तक मौन रहकर करेंगे उमापति महादेवजी का विशिष्ट पूजन।जानकारी देते हुए रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्कि राम ने बताया की ग्रहों के राजा श्री सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करते ही मौन व्रत का संकल्प लेकर भोलेनाथ की उपासना का क्रम शुरू किया जाएगा जो श्रीराम लला सरकार के गर्भ गृह में विराजमान होने तक चलेगा। सनातन समाज ही नही बल्कि पूरी मानव जाति के लिए यह एतिहासिक क्षण है इसका लाभ विश्व में रह रहे उन सभी लोगों को प्राप्त होगा जो अपने अपने स्थान पर रहकर ही इस उत्सव को निष्ठा और श्रद्धा से मनाएंगे उनकी आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ तो मिलेगा ही साथ ही उनपर गर्व भी करेगी उनकी भावी पीढ़ी।यह सबसे बड़ा सुखद अवसर है और हर कोई अपने अपने तरीके से इसका भागीदार बनने का इच्छुक हैं,17जनवरी को श्रीअयोध्या जी के भ्रमण पर पहली बार श्रीराम लला सरकार निकलेंगे उस दिन अपने आराध्य के पथ पर पुष्प वर्षा करेगा रामादल। ज्ञात हो कि बीते नौ वर्षो से प्रधानमंत्री मोदीजी के लिए धार्मिक अनुष्ठान करते आ रहे हैं जिसमें प्रत्येक सोमवार को मौन रहकर करते हैं भगवान शिव का विशिष्ट पूजन जबकि नित्य करते हैं शिव शंकर का पूजन अभीषेक कर्म।