निर्भय इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया.
1 min readअयोध्या-अयोध्या के रामपुर सर्धा कोड़री कर्मा स्थित निर्भय इंटर कॉलेज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निर्भय इंटर कॉलेज के संस्थापक बाबू देवता सिंह की 40 वी पुण्यतिथि के साथ वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. वही विद्यालय प्रांगण में संस्थापक बाबू देवता सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।वार्षिक उत्सव के अवसर पर बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद अयोध्या ही नहीं पूरे देश में एक राम में माहौल है वही स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत की और लोगों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह व विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश आर्य व माध्यमिक शिक्षा विभाग के लेखा वृत्त अधिकारी वीरेश वर्मा का निर्भय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अवसर पर हाई स्कूल और इंटर में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप देकर पुरस्कृत किया गया।इस दौरान प्रधानाचार्य अमित सिंह ने बताया कि आज विद्यालय के संस्थापक बाबू देवता सिंह की 40 वी पुण्यतिथि के साथ वार्षिक उत्सव भी मनाया गया. आज हमारे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम था उसका मुख्य आधार भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर था। प्रभु श्री राम के गाने से लेकर नृत्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।