13 वर्षी नाबालिग लड़की का हुआ अपहरण
1 min read
अयोध्या-अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रामघाट के परिक्रमा मार्ग स्थित तुलसी बाड़ी मोहल्ले की रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिक लड़की 6 जनवरी की शाम को युवक भरत अग्रहरि के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण किए जाने के मामले को लेकर आज घर के परिजनों के साथ निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद औऱ जिलाध्यक्ष विजय निषाद ने पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी ग्रामीण से मुलाकात की..इस दौरान उन्होंने शिकायती पत्र देखकर कार्रवाई की मांग।वही एसपी ग्रामीण ने दो से तीन दिन में लड़की की बरामदगी करने का आश्वासन दिया..वही लड़की के पिता ध्रुवनरायण उर्फ पंचम निषाद का आरोप है कि 6 जनवरी को शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच भरत अग्रहरि ने मेरी बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण किया है।अयोध्या कोतवाली में 7 जनवरी को एफ आई आर दर्ज करवाया। लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।फिर एसएसपी को भी शिकायती पत्र दिया गया। वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।उन्होंने पुलिस पर भी मिली भगत का आरोप लगाया।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई जहां पुलिस द्वारा गलत रिपोर्ट लगाई गई। इस दौरान निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद ने कहा कि लड़की के परिवार वालों के साथ एसपी ग्रामीण से मुलाकात की हैं उन्होंने आश्वासन दिया है। 2 से 3 दिन में लड़की को बरामद करने का काम किया जाएगा। अगर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई तो आगे धरना प्रदर्शन करेंगे। और मुख्यमंत्री जी से भी मुलाकात करेंगे।