कैंसर दिवस विश्व जागरूकता दिवस के अवसर पर बाबू श्री राम चन्द्र सिंह कॉलेज के नर्सिंग और फार्मेसी के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके आम जनता को किया जागरूक।
1 min readअयोध्या।आपको हम बता दे कि 5 फरवरी दिन सोमवार को बाबू राम चन्द्र सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल व बाबू राम चन्द्र सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान के संस्थापक, पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह व निर्देशिका वर्तमान ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह की अध्यक्षता एवं प्रबन्ध निर्देशक डॉ. संजय सिंह व संस्थान की प्रधानाचार्य सिमी वर्गीस के निर्देशन में कैंसर दिवस एवं विश्व जागरूकता दिवस के अवसर पर जी.एन.एम. व बी. फार्मा/ डी. फार्मा के छात्र छात्राओं द्वारा कैंसर जैसे भयानक रोग के बचाव एवं रोक थाम हेतु रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र – छात्राओं द्वारा लोगो तक कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव व संक्रमित व्यक्ति का समय समय पर उपचार के लिए प्रेरित किया गया। जी.एन.एम. के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को बताया गया कि धूम्रपान, सिगरेट, तंबाकू, व शराब का सेवन किस तरह से समाज में फैलता जा रहा है। जिससे मानव जीवन को कैंसर जैसी घातक बीमारी लोगो को अपने अन्दर समाए जा रही है। विश्व जागरूकता दिवस के अवसर पर बाबू राम चन्द्र सिंह कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जी.एन.एम. व डी. फार्मा और बी. फार्मा के दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाए और छात्र छात्राए मौजूद रही।
मोहम्माद आलम