आकाश ब्यजूस इंस्टीट्यूट के छात्रों ने अच्छे अंक लाकर इंस्टिट्यूट व जिले का मान बढ़ाया.
1 min readअयोध्या के सिविल लाइन पुष्पराज चौराहा स्थित आकाश ब्यजूस इंस्टिट्यूट में JEE MAIN 2024 की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ. जिसमें आकाश इन्स्टीट्यूट अयोध्या शाखा से 16 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त कर आकाश इंस्टीट्यूट व अयोध्या जिले का मान बढ़ाने का कार्य किया. जिसमें युवराज सिंह ने 98.91% , शाश्वत गुप्ता ने 98.84% , श्रेयश कुलपति ने 98.63%, आद्रिका श्रीहर्ष को 98.30%, अक्षत जायसवाल को 98.28%, रजनीश वर्मा को 97.21%, उत्कर्ष वर्मा को 95.43%, हार्दिक निषाद को 94.94%, इशिता सिंह को 94.45 प्रतिशत प्राप्त कर जिला अयोध्या एवं आकाश इन्स्टीट्यूट अयोध्या शाखा का नाम गौरवान्वित किया. साथ ही युवराज सिंह ने जिले में टॉप भी किया। इसी क्रम में आकाश इन्स्टीट्यूट अयोध्या शाखा का नाम ऊँचा किया। आकाश इंस्टीट्यूट मे पिछले वर्ष भी बच्चों ने टॉप किया था लगातार शानदार प्रदर्शन यहां के बच्चे कर अच्छे अंक प्राप्त कर रहे. वही अच्छे अंक लाने वाले बच्चों ने बताया कि हम इस का श्रेय आकाश ब्यजूस इंस्टीट्यूट के सभी अध्यापकों व अपने माता-पीताओं को इसका श्रेय देते हैं. सभी छात्रों ने बताया कि यहां के टीचर काफी सपोर्ट करते हैं हम लोगों का. वही आकाश ब्यजूस इंस्टिट्यूट के अध्यापक इंजीनियर अक्षय कुमार ने सभी छात्रों को माला पहनकर मिष्ठान खिलाकर बधाई दिया और सभी बच्चों के लिए मैसेज दिया कि सभी लोग मन लगाकर के पढ़े और ऐसे ही अच्छे अंक लाकर अपने जिले और अपने देश का नाम रोशन करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें.इस कार्यक्रम के अवसर पर आकाश ब्यजूस इन्स्टीटयूट अयोध्या शाखा के प्रबन्धक विकास शुक्ला एवं प्रबन्धक इंजीनियर अक्षय कुमार सभी अध्यापक व कर्मचारी मौज़ूद रहे.