Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

रज़ा हक़ कांफ्रेंस व जश्ने दस्तार बंदी का अज़ीमुश्शान आयोजन 22 फरवरी को

1 min read
Spread the love

अयोध्या।रुदौली नगर के प्रसिद्ध मदरसा जामिया हनफिया रज़ाए हक़ मोहल्ला पूरे खान सफी नगर बड़ी दूदाधारी में थाने के पीछे हर साल की इस साल भी रज़ाए हक़ कांफ्रेंस व जश्ने दस्तार बंदी का अज़ीमुश्शान कार्यक्रम का आयोजन 22 फरवरी दिन गुरुवार की शाम को बाद नमाज़े ईशा मनाया जाएगा।आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते मदरसा जामिया हनफिया रज़ाउलहक़ के सरबराहे आला खलिफए हुजूर गुलज़ार मिल्लत हज़रत मौलाना मोहम्मद अजीमुद्दीन बुरहानी ने देते हुए बताया कि रज़ा हक़ कांफ्रेंस व जश्ने दस्तार बंदी का आयोजन मोहल्ला पूरे खान सफी नगर बड़ी दूदाधारी थाने के पीछे आयोजित होगा ।उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम हज़रत सैयद शाह गुलज़ार मिल्लत इस्माइली सज्जदाबनशीन खानकाह मसौली शरीफ बाराबंकी की सरपरस्ती में होगा।जिसमें मुख्य अतिथि मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद हनीफ मिस्बाही बरकाती मुफ़्ती शहर कानपुर होंगे।उसके अलावा मुफ़्ती शब्बीर हसन रज़वी साहब व कारी जलालुद्दीन कादरी,मौलाना बख्शिश अल्लाह, मौलाना मोहम्मद अय्यूब मदरसा अलजामीयतुल इस्लामिया रौनाही,मौलाना साजिद रज़ा सुल्तान पुर,मौलाना मोहम्मद फारूक बस्ती आदि का बेहतरीन खिताब होगा। सैयद शफीक मियां,सैयद मोहम्मद गौश,हज़रत शाह मोहम्मद अली आरिफ उर्फ सुब्बू मियां सज्जदा नशीन दरगाह शेखुल आलम रूदौली शरीफ।शना खुवाने रिसालत सल्ललाहो अलैहे वसल्लम सुनाने के लिए जनाब समीर रज़ा प्रयागराज,मौलाना अतीकुर्रहमान जगदीशपुर, मौलाना मोहम्मद अनीस बस्ती,कारी नौमान रज़ा कलकत्ता, कारी तुफैल अहमद महाराष्ट्र,कारी इकरार अहमद मियां व हस्सान रज़ा साहब आदि अपनी सुरीली अवाज में नाते मुस्तफा सुनाएंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *