Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

एक ही जगह पर कई दशकों से कुंडली मारकर जमे हुए हैं कर्मचारी

1 min read
Spread the love

इस विभाग मे एक दशक पूर्व डीएम की कार्यवाही दे मची थी विभाग में खलबली

अयोध्या।जिला विद्यालय निरीक्षक,उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) व संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) देवी पाटन मंडल तथा अयोध्या मंडल कार्यालय सुबह से लेकर कार्यालय बंद होने तक दलालो के गिरफ्त में मे है।जिनका मुख्य कार्य वहां पर की वर्षों से कुंडली मारकर जमे कर्मियों से सांठगांठ कर वहां पर आने वाले शिक्षकों व अन्य कार्यों को कराने के लिये आने वाले फरियादियों से भारी रकम ऐंठ कर अपने चंगुल में फंसाये रहते हैं।परंतु इस गंभीर समस्या पर इससे संबंधित अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है।देखा जाए तो इस विभाग में तैनात जब किसी भी कर्मचारियों का स्थानांतरण गैर जिले में हो भी जाता है तो वे कर्मचारी उच्चाधिकारियों व राजनीतिक दलों से सांठगांठ कर अपना स्थानांतरण एक ही छत के नीचे दूसरे शिक्षा अधिकारी के यहां करा कर इसी जिले में कई वर्षों से कुंडली मारकर एक ही जिले में जमे हुए हैं।या फिर इसी विभाग में उनका स्थानांतरण किसी दूसरे पटल पर हो जाता है।इन कर्मचारियों का यहां पर तैनात शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर इतना दबाव भी है जिसके चलते यहां पर तैनात संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक,उप शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक चाहते हुए भी इन कर्मचारियों का के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही करने से कतराते हैं।बताते चलें कि यहां पर एक एक कर्मचारी इस तरह के है जो तीन साल तो छोड़िए बीस बीस साल से अधिक होने के बावजूद इसी जिले में कुंडली मारकर बैठे हुये है। जिसके चलते इन कर्मचारियों के आगे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कुछ नहीं चल रही है।नाम न बताने के शर्त पर इस विभाग में तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि यहां पर तैनात कर्मी बोर्ड परीक्षा मे परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने, परीक्षकों की ड्यूटी लगाने,गैर जिले से इसी जिले में स्थित कालेजों में नियुक्ति पत्र जारी करने, पेंशन बनवाने सहित कई अन्य कार्यों को करने के लिये फरियादियों से बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता। आज से एक दशक पूर्व एक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुए तात्कालीन जिलाधिकारी ने इस विभाग के अधिकारियों से यहां पर तैनात सभी कर्मचारियों की उनकी तैनाती से पत्रावली के साथ अपने कार्यालय में तलब किया था तो अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक खलबली मच गई थी। आनन-फानन में कुछ कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर उनका स्थानांतरण गैर जिले में हो गया था।परंतु वर्तमान समय में फिर ऐसे कर्मचारियों ने अपना इसी जिले में करा लिया है। *इस संबंध में शिक्षा विभाग में तैनात अधिकारियों ने बताया कि अगर ऐसी बात है तो इस पर अमल किया जायेगा और मानक के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *