कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड परीक्षा शुरू
1 min readअयोध्या। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से त्रिस्तरीय निगरानी और जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गईं हैं। कुल 116 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच 82076 परीक्षार्थी इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
पहले दिन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पहुंची बालिका परीक्षार्थियों का स्वागत रोली टीके से किया गया। प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी व प्रारम्भिक हिंदी की परीक्षा चल रही है जब इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान की परीक्षा सुचारू रूप से संचालित है। सभी 116 परीक्षा केंद्रों की निगरानी राजकीय इंटर कॉलेज में बने मानीटरिंग सेल द्वारा की जा रही है। इससे पहले बुधवार रात में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार आर्या के नेतृत्व में रात दस बजे से दो बजे तक परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया जाता रहा। डीआईओएस ने बताया कि सभी जगह सुचारू रूप से परीक्षा शुरू हो गई है और बोर्ड के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।