अखिल भारतीय संत गाडगे महाराज की 148वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई.
1 min readअयोध्या-अखिल भारतीय संघ गाडगे मिशन उत्तर प्रदेश शाखा अयोध्या के तत्व आधार में राष्ट्रीय संत गाडगे जी महाराज के 148 में जयंती समारोह प्रेस क्लब में मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर चिंतामणि सेवानिवृत आईएएस रहे. आये हुये अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.और संत गाडगे महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुये. उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने के लिए कहा गया।इस कार्यक्रम में कनौजिया समाज के सभी लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम के समापन के बाद गाडगे महाराज का चित्र देखकर सभी को सम्मानित किया गया।वही विनोद कनौजिया ने बताया कि हमारे समाज के शिरोमणि संत गाडगे महाराज की 148 वी जयंती मनाई जा रही है। जो अनपढ़ होते हुए भी समाज सुधार के लिए तमाम सामाजिक काम किये. महाराष्ट्र में सामाजिक हॉस्पिटल स्कूल बनवाया, संत गाडगे महाराज स्वच्छता के जनक कहे जाते हैं। हम सरकार से मांग करना चाहते हैं कि स्वच्छता के जनक संत गाडगे महाराज को राष्ट्र संत की तो उपाधि मिल गई। लेकिन सरकार जो स्वच्छता मिशन अभियान चला रही। तो हम सरकार से कहना चाहते हैं कि स्वच्छता मिशन कार्यक्रम का नाम राष्ट्र संत गाडगे महाराज स्वच्छता मिशन रखा जाए. इससे उनको पूरा सम्मान मिलेगा। और धोबी समाज का भी सम्मान बढ़ेगा. संत गाडगे महाराज के बताए हुए मार्गों पर सभी को चलना चाहिए जिससे सामाजिक कुरीतियां दूर हो और शिक्षा का स्तर सुधरे और हमारे समाज का उत्थान हो।