Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

अयोध्या शहर के उदया पब्लिक स्कूल का 24 वीं फाउन्डेशन के समारोह कनक स्टेडियम में बच्चों, अभिभावकों और अथितियों की उपस्थिति में बड़े धूम धाम से मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा गोयल गाइस चांसलर, अवध विश्वविद्यालय, राजेश कुमार तिवारी सी ओ ट्रैफिक, पीतपाल सिंह पाली प्रबन्धक गुरुनानक एकेण्डमी, बृजेश यादव प्रबन्धक सनबीम स्कूल, प्रदीप पाण्डेय प्रबन्धक अयोध्या एकेडमी, बलवंत सिंह प्रबन्धक, डॉ० अरूण कुमार तिवारी सदस्य गैनेजिंग कमेटी, उदया ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमेन डा० चन्द प्रकाश त्रिपाठी, प्रिंसिपल जीवेन्द्र सिंह व वाइस प्रिसिपल श्रीमती निधी सिन्हा के कर कमलों के द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसके साथ ही इस अवसर पर अनेक अभिभावक, गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। उदया पब्लिक स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन डा चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, को धन्यवाद तथा बच्चों और अध्यापको को उनके प्रयास और कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण के लिये बधाई दी।वही कार्यक्रमों का प्रमुख आकर्षण बच्यों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार वितरण भी किया गया है..

1 min read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *